Last Updated on November 30, 2020 by Avtar Sidhu
Table of Contents
Cancer क्या है? Cancer कितने प्रकार का होता है?
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Cancer क्या है? और Cancer कितने प्रकार का होता है इसके बारे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
Cancer क्या है?
कैंसर एक बहुत ही बुरी बीमारी है। हमारा मानव शरीर कई अनगिनत सैल्स से बना हुआ होता है और इन सेल्स में लगातार विभाजन होता रहता है जिसकी वजह से मानव का अपने शरीर पर पूरा नियंत्रण होता है।
लेकिन जब हमारे शरीर के किसी अंग की कोशिकाओं या सेल्स में शरीर का नियंत्रण खराब हो जाता है फिर उसके बाद क्या होता है की हमारे सेल्स बेहिसाब तरीके से बढ़ने लग जाते हैं जिसकी वजह से कैंसर हो जाता है इस प्रक्रिया को कैंसर कहा जाता हैं।
अक्सर देखा जाता है की कैंसर की बीमारी से बहुत कम लोग ही बच पाते है।
कैंसर का इलाज आज तक कोई भी साइंटिस्ट नहीं बना पाया है इसलिए कैंसर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है, लेकिन अगर आपके पास सही जानकारी है तो फिर आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल में कर सकते है।
Cancer कितने प्रकार का होता है?
डॉक्टर्स का यह मानना हैं कि कैंसर 150 से भी अधिक तरह का होता है और इनके लक्षण भी एक जैसे नहीं होते हैं। लेकिन इस पोस्ट में हम सिर्फ उन्हीं कैंसर के बारे में बताएंगे जो इंसानों में मुख्य रूप से देखे जाते है। जिनके बारे में हम आपको आगे बता रहे है।
1 – स्तन कैंसर
स्तन कैंसर जिसको ब्रैस्ट कैंसर भी कहते हैं यह ज्यादातर महिलाओं को होता है इस कैंसर से औरतों के स्तन में एक गांठ बननी शुरु हो जाती है, जो धीरे-धीरे ज्यादा होती जाती है। अगर आप इससे बचना चाहते है तो आप समय के साथ-साथ अपने स्तन की जांच करवाते रहे।
2 – रक्त कैंसर
रक्त कैंसर में इंसान के शरीर की रक्त कोशिकाओं में कैंसर पैदा होने लगता है और जिसकी वजह से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है। जिससे उसके अंदर खून के सेल्स भी प्रभावित होते है रक्त कैंसर सबसे तेजी से बढ़ने वाले कैंसर में से एक है।
3 – ब्रेन कैंसर
ब्रेन कैंसर इंसान के सिर वाले भाग या मस्तिष्क में होता है ब्रेन कैंसर को ब्रेन ट्यूमर भी बोलते है इस कैंसर में दिमाग वाले भाग में एक गांठ बन जाती है और यह समय के साथ-साथ बड़ी हो जाती है और धीरे-धीरे पूरे मस्तिष्क में फैल जाती है और ब्रेन कैंसर की वजह से चक्कर आना, सांस लेने में दिक्कत, भूलने जैसी बीमारी हो जाती है।
4 – फेफड़ों का कैंसर
फेफड़ों के कैंसर से इंसान की स्थिति बहुत खराब हो जाती है और शरीर में कमजोरी हो जाती है। सांस लेने में परेशानी, हल्की ख़ासी बने रहना, आवाज़ में बदलाव आना और भूख ना लगना इसके प्रमुख लक्षण हैं। इस कैंसर से बेवजह ही थकान लगी रहती है। लंग कैंसर के बढ़ने की ज्यादा वजह धुम्रपान को माना जाता है। अगर आप लंग कैंसर से बचना चाहते है तो धुम्रपान मत कीजिये ये किसी भी इंसान के लिए ठीक नहीं है धुम्रपान से कैंसर होता है।
5 – स्किन कैंसर
स्किन कैंसर ज्यादातर गर्मी वाली जगह में रहने से, भोजन न करने से इंसान के शरीर में होता है। स्किन कैंसर किसी भी व्यक्ति को हो सकता है।
6 – मुंह का कैंसर
मुंह का कैंसर तम्बाकू का सेवन करने के कारण होता है और इस कैंसर से मुंह में सफ़ेद दाग, घाव बन जाना, मुंह खोलने और बोलने में दिक्कत होना एक आम बात है। अगर आप इस कैंसर से बचना चाहते है तो आज ही तम्बाकू को छोड़ दे।
Types of Cancer Treatment?
Cancer क्या है और कितने प्रकार का होता है इसके बारे में तो आपको पता चल गया होगा अब हम आपको बतायेगे की कैंसर को ठीक कैसे किया जा सकता है कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
1 – Surgery (सर्जरी)
कैंसर को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स सर्जरी करते है और इंसान के इफ्फेक्टेड एरिया को शरीर से अलग करते है। अगर किसी इंसान को प्रोस्टेट कैंसर है तो प्रोस्टेट ग्लैंड को शरीर से अलग कर दिया जाता है जरुरी नहीं की कैंसर होने पर सर्जरी की जरूरत हो, कुछ कैंसर को दवाइयों से भी ठीक किया जा सकता है।
2 – Radiation Therapy (रेडिएशन थेरेपी)
रेडिएशन एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिसमे कैंसर पेशेंट की जो सेल्स बढती है उन्हें रेडीएशन /एक्सरे मशीन में डाला जाता है। फिर कैंसर सेल्स को रेडिएशन की मदद से खत्म किया जाता है।
3 – Chemotherapy (कीमोथेरेपी)
कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट में कैंसर पेशेंट को ड्रग्स और दवाइयों के द्वारा ठीक किया जाता है। कुछ कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट में सिर्फ दवाई दी जाती है जो पूरे शरीर में हो रहे कैंसर को ठीक करती है।
4 – Hormone Therapy (हॉर्मोन थेरेपी)
हॉर्मोन थेरेपी भी एक कैंसर ट्रीटमेंट है जिसमे थेरेपी से कैंसर का ट्रीटमेंट किया जाता है।
5 – Targeted Therapy (टार्गेटेड थेरेपी)
Targeted Therapy (टार्गेटेड थेरेपी) भी एक कैंसर ट्रीटमेंट है जिस से कैंसर का ट्रीटमेंट किया जाता है।
कैंसर की ज्यादा जानकारी और Latest Updates के लिए कैंसर की वेबसाइट https://www.cancer.gov पर विजिट करे।
Keep Learning
Dream11 क्या है ? और Dream11 से पैसे कैसे कमाएं – पूरी जानकारी
Byju’s App क्या है और Byju’s Learning App कैसे डाउनलोड करे ?
WhiteHat Jr क्या है ? WhiteHat Jr App को डाउनलोड कैसे करे ?
Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें (Complete Guide)
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Cancer क्या है? और Cancer कितने प्रकार का होता है।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं |