Last Updated on December 2, 2020 by Avtar Sidhu
Table of Contents
Distance Education क्या है? Distance Education कोर्स कैसे करे
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Distance Education क्या है? Distance Education कोर्स कैसे करे? इसके बारे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
Distance Education क्या है?
डिस्टेंस एजुकेशन एक ऐसी एजुकेशन है जिसमे स्टूडेंट्स ऑनलाइन घर बैठे ही स्कूल या कॉलेज से अपनी स्टडी या कोर्स को पूरा करते है इस एजुकेशन को E-Learning और डिस्टेंस लर्निंग भी कहा जाता है इस स्टडी को करने के लिए कॉलेज जाना जरुरी नहीं होता है इसको आप जॉब के साथ साथ भी कर सकते है।
Distance Education कोर्स कैसे करे?
डिस्टेंस एजुकेशन करने के लिए आप किसी भी कॉलेज/यूनिवर्सिटी में विजिट या संपर्क कर सकते है उसके बाद आप आसानी से कोई भी प्रोफेशनल कोर्स घर बैठे कर सकते है उसके लिए बस आपको कोर्स फीस देनी होती है।
Distance Education के फायदे क्या क्या है?
डिस्टेंस एजुकेशन के बहुत फायदे है जैसे डिस्टेंस लर्निंग में किसी भी स्टूडेंट्स को किसी स्कूल या कॉलेज में जाकर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ती इसको आप घर पर ही कर सकते है। आज के समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट के कारण डिस्टेंस लर्निंग और भी ज्यादा आसान हो गयी है। डिस्टेंस एजुकेशन को स्टूडेंट्स वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए किसी भी जगह में रहकर पढ़ाई कर सकते हैं। डिस्टेंस एजुकेशन के द्वारा प्रोफेशनल कोर्स भी किये जा सकते हैं उसकी वैल्यू उतनी ही मानी जाती है जितनी की रेगुलर एजुकेशन की मानी जाती है।
Top 10 Distance Education Universities in India
1 – Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
2 – Sikkim Manipal University
3 – Dr BR Ambedkar Open University (BRAOU)
4 – Symbiosis Centre for Distance Learning
5 – IMT Distance and Open Learning Institute
6 – Madhya Pradesh Bhoj (Open) University
7 – Netaji Subhas Open University
8 – Maharishi Dayanand University (MDU)
9 – Karnataka State Open University
10 – University of Mumbai (IDOL)
Keep Learning
Helo App से पैसे कैसे कमाए ? (Complete Guide in Hindi)
Dream11 क्या है ? और Dream11 से पैसे कैसे कमाएं – पूरी जानकारी
WhiteHat Jr क्या है ? WhiteHat Jr App को डाउनलोड कैसे करे ?
PageSpeed Insights क्या है और Website की स्पीड कैसे चेक करें
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Distance Education क्या है? Distance Education कोर्स कैसे करे।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं |