Last Updated on February 7, 2021 by Avtar Sidhu
Table of Contents
Facebook Account कैसे डिलीट करे? (Step by Step in Hindi)
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Facebook Account कैसे डिलीट करे? इसके बारे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है।
आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्क है जिसका तकरीबन पूरी दुनिआ इस्तेमाल करती है आज के समय में फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क वेबसाइट और मोबाइल अप्प है फेसबुक पर आप अपना अकाउंट बनाकर फेसबुक के सभी फीचर्स का लाभ ले सकते है जैसे फ्रेंड्स के साथ Chat करना, New Friends बनाना, वीडियो कॉल करना, अपनी फोटोज को दोस्तों के साथ शेयर करना, फेसबुक स्टोरी अपलोड करना और भी बहुत चीजों का फायदा फ्री में ले सकते है बस आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद कुछ लोग किसी वजह से अपना अकाउंट डिलीट करने की कोशिश करते है मगर पूरी जानकारी न होने की वजह से वो लोग अपना अकाउंट डिलीट नहीं कर पाते आज हमको आपको इस पोस्ट में फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की पूरी जानकारी Step by Step बतायेगे।
Facebook Account कैसे डिलीट करे?
Facebook account kaise delete kare – step by step in hindi
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी browser को ओपन करे
Step 2 – अपने browser में facebook.com/help/delete_account टाइप करे और फिर क्लिक करे
Step 3 – क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा
Step 4 – अपनी आईडी को लॉग इन करे
Step 5 – लॉग इन करने के बाद Delete Account पर क्लिक करे
Step 6 – डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट Permanently Delete हो जायेगा
Note: अगर आप अपने अकाउंट को Reactivate करना चाहते है तो आप अकाउंट डिलीट करने के 14 दिनों के भीतर अपने ID/Password से लॉग इन करके अपने अकाउंट को Reactivate कर सकते है।
Keep Learning
Facebook Page पर Like कैसे बढ़ाये? – जानिए 7 बेहतरीन तरीको से
आसानी से Facebook Account कैसे बनाये – पूरी जानकारी हिंदी में
Google Account कैसे बनाये (How to create a Google Account)
WhiteHat Jr क्या है ? WhiteHat Jr App को डाउनलोड कैसे करे ?
Linkedin क्या है और Linkedin पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Facebook Account कैसे डिलीट करे?।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं।