Last Updated on February 14, 2021 by Avtar Sidhu
Table of Contents
Gmail Account कैसे डिलीट करे (How to delete gmail account)
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Gmail Account कैसे डिलीट करे, Google Account कैसे डिलीट करे इसके बारे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है।
आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
Gmail क्या है?
Gmail एक फ्री ईमेल वेबसाइट और अप्प है जिसको गूगल ने बनाया है।
आज के समय में Gmail का उपयोग हर इंसान करता है क्यूंकि Gmail की मदद से आप किसी को भी ऑनलाइन फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल और मैसेज भेज सकते है।
Gmail को गूगल ने 2004 को रिलीज़ किया था जीमेल अप्प को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है जीमेल अप्प को 1.3 अरब से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है।
आज के समय में Gmail सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस बन चुकी है।
Gmail Account कैसे डिलीट करे?
Gmail Account कैसे डिलीट करे (How to delete gmail account) – step by step in hindi
Step 1 – Sign In Google Account
सबसे पहले अपना Gmail Account Sign In कर ले।
Step 2. Select Account
यहाँ पर आपको Grid Icon दिखेगा, उस पर Click करके Account or Manage your Google Account के Option पर Click करे।
Step 3. Select Data & Personalization
फिर Data & Personalization के Option पर Click करे।
Step 4. Download, Delete, Or Make A Plan For Your Data
अब आपको इसी Page पर Scroll Down करना है फिर आपको Delete A Service Or Your Account पर Click करना है।
Step 5. Choose Delete A Service
अब Delete A Service के Option पर Click करे।
Step 6. Sign Into Your Account
Sign In करे।
Step 7. Click The Trash Icon Next To Gmail
अब Next Page पर आपके सामने कुछ Services आएगी तो Gmail Account Delete करने के लिए उसके सामने दिए गए Trash Icon पर Click करे।
Step 8. Enter A Different Email Address
अब आपको Alternate Email Address Enter करना है।
Step 9. Click Send Verification Email
अब आपको Send Verification Email की Link मिलेगी उस पर Click करे।
Step 10. Open The Email
अब आपके Alternate Email पर एक Message आएगा। Message में जो Deletion Link होगी उस पर Click करे।
Step 11. Log Into The Gmail Account You Want To Delete
यहाँ आपको आपके द्वारा Delete किये गए Gmail Account को Login करने के लिए कहा जाएगा। तो आप इसमें Yes, I Want To Delete को Select करे।
Step 12. Click Delete Gmail Then Click Done
अब Delete Gmail पर Click करके Done पर Click करे।
इन सभी स्टेप्स को Follow करने के बाद आपका Gmail Account Delete हो जायेगा।
Keep Learning
Facebook Account कैसे डिलीट करे? (Step by Step in Hindi)
Instagram Account कैसे डिलीट करे ? (2021) – पूरी जानकारी
आसानी से Facebook Account कैसे बनाये – पूरी जानकारी हिंदी में
PUBG Mobile India डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे ? (2020)
Google Account कैसे बनाये (How to create a Google Account)
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Gmail Account कैसे डिलीट करे?।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं।