Last Updated on November 20, 2020 by Avtar Sidhu
Table of Contents
Google Account कैसे बनाये (How to create a Google Account)
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Google Account कैसे बनाये, Gmail Account कैसे बनाये, Email ID कैसे बनाये इसके बारे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
Google Account क्या है ?
गूगल अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जिसको बनाकर आप गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को एक्सेस कर सकते है आज के डिजिटल ज़माने में गूगल के प्रोडक्ट्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और डेली करोड़ो लोग गूगल की बनाई हुयी अप्प्स को इस्तेमाल करते है।
अगर आप भी गूगल के सभी अप्प्स को फ्री में एक्सेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही आप गूगल के अप्प्स का उपयोग कर सकते है।
गूगल अकाउंट को जीमेल अकाउंट भी बोला जाता है क्यूंकि गूगल अकाउंट को जीमेल पर बनाया जाता है।
Google Products
List of Popular Google Products:-
- Gmail
- Youtube
- Google Maps
- Google Translate
- Google News
- Google Drive
- Google Photos
- Google Play Store
- Google Calender
- Gogle Meet
- Blogger
- Google Duo
- Hangouts
- Google Earth
Google Account बनाना क्यों जरुरी है ?
गूगल अकाउंट बनाना इसलिए जरुरी है क्यूंकि इसको बनाकर आप गूगल की सभी सर्विसेज को एक्सेस कर सकते है जैसे गूगल प्ले स्टोर, गूगल फोटोज, गूगल केलिन्डर, गूगल न्यूज़, गूगल ड्राइव, ब्लॉगर और इसके इलावा भी बहुत अप्प्स है।
जीमेल भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है और गूगल अकाउंट बनाने के लिए जीमेल का ही इस्तेमाल किया जाता है।
Google Account कैसे बनाये ?
Google Account कैसे बनाये – Step by Step in Hindi
step 1 – एक नया गूगल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे
step 2 – अपने ब्राउज़र में https://accounts.google.com इस लिंक को ओपन करे
step 3 – लिंक को ओपन करने के बाद आपको sign up फॉर्म fill करना है
step 4 – sign up फॉर्म में आपको first name, last name, username, password को सेट करना है उसके बाद Next पर क्लिक करे
step 5 – इसके बाद अपना date of birth, sex, mobile number और country को सेट करे और Next पर क्लिक करे
step 6 – अब आपको गूगल की terms and conditions को Agree करना है
step 7 – अब आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करना है उसके लिए अपने मोबाइल नंबर को लिखकर continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसको fill करने के बाद आपका अकाउंट verify हो जायेगा।
गूगल अकाउंट वेरीफाई होने बाद आप गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को इस अकाउंट से एक्सेस कर सकते है।
Google Account के फायदे क्या क्या है ?
गूगल अकाउंट के बहुत सारे फायदे है जब आप जीमेल अकाउंट बनाते है उसके बाद आप गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर सकते है जैसे ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते है ब्लॉगर भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसको ब्लॉग्गिंग के लिए बनाया गया है और प्ले स्टोर पर भी आपको गूगल अकाउंट की जरुरत पड़ती है इसके इलावा भी और बहुत सारे फायदे है।
Keep Learning
Google Pay से पैसे कैसे कमाए ? (Complete Guide in Hindi)
Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें (Complete Guide)
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए (Complete Guide in Hindi)
Blogging से पैसे कैसे कमाए (Step by Step in Hindi)
Helo App से पैसे कैसे कमाए ? (Complete Guide in Hindi)
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Google Account कैसे बनाये।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं |