Last Updated on November 20, 2020 by Avtar Sidhu
Table of Contents
Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें – Complete Guide
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें इसके बारे में बहुत सारे Users ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
Google Analytics क्या है
गूगल एनालिटिक्स एक एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग/वेबसाइट की ट्रैफिक को ट्रैक कर सकते है ये सर्विस गूगल की तरफ से फ्री है जिसको कोई भी ब्लॉगर, वेब ओनर Use कर सकता है ये सॉफ्टवेयर ज्यादातर ब्लॉगर के लिए फायदेमंद है क्यूंकि इस सर्विस से वेबसाइट की ट्रैफिक को आसानी से देखा जा सकता है।
Google Analytics कैसे Setup करें
Google Analytics कैसे Setup करें (Step by Step) : –
Step 1 – सबसे पहले Google Analytics की वेबसाइट https://analytics.google.com के HomePage पर जाये।
Step 2 – उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से Sign In करे।
Step 3 – उसके बाद Analytics पर क्लिक करे।
Step 4 – उसके बाद Information को Fill करे। अकाउंट नाम, वेबसाइट का नाम, वेबसाइट का यूआरएल, इंडस्ट्री केटेगरी, और अपनी कंट्री का टाइम जोन सेलेक्ट करें।
Step 5 – और फिर नीचे दिए Get tracking ID के बटन पर click करें। Get tracking ID पर click करने पर एक pop -up आएगा।
Step 6 – उसमे अपने Country को select करें और I agree पर click करें।
Step 7 – उसके बाद आप को Analytics Code मिलेगा , Copy कर लीजिये।
Step 8 – इस tracking Code को अपनी वेबसाइट में </head > ( closing head tag ) से पहले paste कर दें।
और इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप की वेबसाइट पर गूगल एनालिटिक्स Set Up हो जायेगा। और अब आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक आसानी से देख सकते है और वो भी पूरी डिटेल के साथ जैसे Active Users, User’s Country or Location, Page Views, Bounce Rate, Organic Traffic, Social Traffic, Direct Traffic, Popular Pages और भी बहुत कुछ देख सकते है।
गूगल एनालिटिक्स एक फ्री एनालिटिक्स टूल है।
इन्हें भी पढ़े
- WordPress Plugins क्या होता है और कैसे इनस्टॉल करते है – पूरी जानकारी
- Facebook पेज बनाकर पैसे कैसे कमाए (2020 Guide In Hindi)
- Blogging से पैसे कैसे कमाए (Step by Step in Hindi)
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे (Complete Guide In Hindi)
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं |
nice post
Thanks !