Last Updated on February 18, 2021 by Avtar Sidhu
Table of Contents
HTML क्या है? – What is HTML (Complete Guide in Hindi)
हेलो दोस्तो ! मेरे इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। HTML क्या है? इसके बारे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन सर्च करते है और इसके बारे में जानना भी चाहते है।
आज हम आपको इस पोस्ट में यह सब कुछ पूरी जानकारी के साथ बताने वाले है।
HTML क्या है?
HTML एक Hyper Text Markup Language है जिसका उपयोग Web pages बनाने के लिए किया जाता है।
HTML C, C++, Java से बहुत ही सरल है और कोई भी व्यक्ति इस लैंग्वेज को बहुत ही कम समय में सिख सकता है HTML की मदद से आप अपनी खुद की Website भी बना सकते हो HTML की खोज Tim Berners-Lee ने सन 1991 में की थी। HTML एक platform-independent language है जिसका उपयोग किसी भी platform में किया जा सकता है जैसे Windows, Linux, Macintosh इत्यादि HTML को पूरी तरह सिख लेने के बाद आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है आज के समय HTML का ज्यादा उपयोग Web pages और Website बनाने के लिए ही किया जाता है।
HTML full form
HTML full form – Hyper Text Markup Language
HTML Page Example
Simple HTML Document:-
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>Simple HTML Page</title>
</head>
<body>
<h1>My First HTML Heading</h1>
<p>My first HTML paragraph.</p>
</body>
</html>
HTML Page Example की आउटपुट देखने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए कोड को कॉपी कर लीजिये फिर इस कोड को Notepad में पेस्ट कर दीजिए इसके बाद इस फाइल को .html or .htm फाइल एक्सटेंशन से सेव कर दीजिए सेव करने के बाद इस फाइल को किसी भी वेब ब्राउजर में ओपन करें आपका वेबपेज आपको ब्राउज़र में दिख जायेगा।
HTML का उपयोग
HTML (एचटीएमएल) का उपयोग ज्यादातर Web pages, Website बनाने के लिए किया जाता है वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा बढ़िया बनाने के लिए वेब डेवलपर HTML के सभी कोड्स का उपयोग करते है जैसे Title tags, Heading tags, Table tags, Meta tags, Link tags, Image tags। वेबसाइट को पूरी तरह से बना लेने के बाद हम इंटरनेट की सहायता से इस वेबसाइट को ऑनलाइन देख सकते है।
एचटीएमएल का उपयोग मोबाइल एप्लिकेशन और वेब अनुप्रयोगों का उपयोग करने के लिए भी किया जाता है।
HTML Tags List in Hindi
Popular HTML Tags :-
- <!DOCTYPE>
- <HTML>
- <Head>
- <Title>
- <Body>
- <H1> to <H6>
- <P>
- <b>
- <img>
- <a>
- <link>
- <ul>
- <ol>
- <li>
- <table>
- <form>
- <input>
- <script>
- <noscript>
- <meta>
HTML का इतिहास – HTML History in Hindi
अब हम HTML का इतिहास जानने के लिए थोड़ा पीछे चलते है HTML का विकास 1991 में हुआ था और HTML के अब तक कई Versions (संस्करण) आ चुके है।
All versions of HTML by Year :-
HTML – 1991
HTML 2.0 – 1995
HTML 3.2 – 1997
HTML 4.01 – 1999
HTML 5 – 2014
HTML 5.1 – 2016
HTML 5.2 – 2017
Keep Learning
Android क्या है? (What is Android OS) – पूरी जानकारी हिंदी में
Computer क्या है? (What is Computer) – पूरी जानकारी हिंदी में
Website/Blog कैसे बनाये? (How To Make a Website/Blog)
घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, जानिए 5 बेहतरीन तरीकों से
SEO क्या है? और कितने प्रकार का होता है? (2021) (A Beginner’s Guide to SEO)
अंतिम शब्द
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये समझ में आ गया होगा की HTML क्या है?।
Blogging, SEO, Make Money Online से जुडी Useful जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को जरूर लाइक करें |
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं।